Which INFORMATION do you want? Search Below ↓

Aug 10, 2018

अति आवश्यक निर्देश - हंगर फ़ास्ट कार्यक्रम के सम्बन्ध में CEC की और से अति आवश्यक निर्देश

साथियो,

*आज रात 00.00 बजे से शुरू होने वाले हंगर फ़ास्ट कार्यक्रम के सम्बन्ध में CEC की और से अति आवश्यक निर्देश:-*

*1. जो भी साथी डायबिटिक पेशेंट है, हृदय रोगी है, जो भी लेडी एस एम प्रेग्नेंट है, या फिर जिन लोगो को डॉक्टर ने भूखे न रहने की हिदायत दी हो ऐसे सभी लोगो को हंगर फ़ास्ट न करने की हिदायत दी जाती है। अगर ऐसे साथियो को हमारा उत्साह वर्धन करना ही हो तो एस्मा के बैनर तले 10 से 6 के बीच जितनी देर आ कर बैठ सके उतना बैठ कर हमारा उत्साह बढ़ाये।*


*2. हमारा आंदोलन गाँधी जी के पद चिह्नों पर रहेगा। हम फ़ास्ट रखकर ड्यूटी भी करेंगे, वह भी पूर्ण सतर्कता एवं संरक्षा का पूर्ण ख्याल रख कर, गाड़ी सञ्चालन में कोई भी बाधा उत्पन ना होने पाए उसका विशेष ध्यान रखते हुए फ़ास्ट करेंगे। यदि इस दौरान किसी ऑन ड्यूटी मास्टर्स की तबियत खराब होती है तो ऑफ ड्यूटी मास्टर्स उसकी सहायता के लिए तुरंत पहुच जाये, और ऐसे किसी भी कारन से गाड़ी सञ्चालन प्रभावित न हो इसका विशेष ख्याल रखे।*
*3. हमारे कई साथियो ने बड़े बड़े जंक्शन स्टेशनों पर धरना इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन भी किया है। ऐसे सभी साथियो को सूचित किया जाता है कि ऐसे कार्यक्रम 10.00 से 18.00 बजे तक ही रखे।*

*4. आप के सभी CEC मेंबर्स भी आप के साथ ही दिल्ही में 00.00 से 24.00 बजे तक हंगर फ़ास्ट रखेंगे। एवं 10.00 से 18.00 तक बरोदा हाउस (नयी दिल्ही) के सामने बैठकर प्रदर्शन करेंगे।*

*5. सभी साथियो को सख्त निर्देश दिए जाते है कि ओन ड्यूटी फ़ास्ट के दौरान पानी के सिवाय कुछ भी खाने पीने की छूट नही है। प्रशाशन, खुफिया एजेंसी,यात्रिओ एवं मीडिया का पूरा ध्यान हमारे ऊपर है। कृपया कोई भी ऐसी हरकत ना करे जिससे पूरी कैडर को शर्मशार होना पड़े।*

*6. सब से एहम बात, कल के प्रोग्राम का पूर जोश से प्रचार करो, सोशल मीडिया व्हाट्स एप्प, फेस बुक, इंस्टाग्राम इत्यादि को हंगेरफास्ट कार्यक्रम के फोटोज एवं समाचारो से भर दो। मीडिया प्रेस टीवी रिपोर्टर्स जिन से भी आप की पहचान हो उनका प्रयोग कर के प्रचार करिये। 12 अगस्त के समाचार पत्र, टीवी न्यूज़, सोशल मीडिया हर जगह हमारे कार्यक्रम के ही न्यूज़ हो इसका ध्यान रखिए।*

*साथियो, इस कार्यक्रम के प्रति रेलवे बोर्ड एवं सभी ख़ुफ़िया एजेंसी की नजर है।*

*सभी मंडल एवं जोनल अधिकारियो को कल छुट्टी के बावजूद हेड क्वार्टर न छोड़ने की सुचना RB ने दी है।*

*यही हमारा महत्त्व दर्शाता है। इसे ढीला नही पड़ने देना है। हम एक और नया इतिहास बनाने की और कदम बढ़ा चुके है।*

*आइये इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी बने।*
*जय एस्मा।*
*एस्मा जिंदाबाद।*
~अपूर्व जानी
JSG/AISMA

.


RAIL NEWS CENTER

Followers