साथियों
नमस्कार।
सुप्रभात एवं क्रांतिकारी अभिनंदन आप सभी साथियों का।
आप सबों ने अभूतपूर्व शुरुआत की है।आज के इस "माह उपवास पर्व
" का।
24 घंटे धैर्य के साथ संरक्षा पूर्वक अविरल परिचालन करते हुए।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम एवं गांधीवादी आंदोलन को सफलता पूर्वक आयोजन का दूरगामी परिणाम होगा।
इस आंदोलन के द्वारा आइस्मा धनबाद का लक्ष्य है केंद्रीय हर माँगों के साथ स्टेशन मास्टर के कार्यालय में केबिन में जहां भी कार्यरत है शौचालय की व्यवस्था हो।
इस 24 घंटे की उपवास के साथ मंडलीय अधिकारियों को अवगत कराना है कि टॉयलेट एक बुनियादी आवश्यकता है इसे हर हाल में जल्द से जल्द बनवाना होगा ।
आज के इस स्वछ भारत अभियान में रेलवे के आइकॉन के लिए शौचालय नही बनवा पाना एवं खुले में शौच जाना एक राष्ट्रीय शर्म की बात है।
जितना सुंदर आगाज है इस आंदोलन का उतना ही अभूतपूर्व सफलता की कामना करते है।
आज केंद्रीय कार्यकारणी दिल्ली की बड़ौदा हाउस में धरने पर बैठ रही है।
आप भी अपने अपने स्टेशन पर 10 बजे मीडिया को बुलाकर इस समाचार को प्रमुखता से उठाइये।
आज हम सभी संध्या 4 बजे जा रहे हैं ZRTI भुली जहां 300 से अधिक साथी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
आज इस आयोजन में सभी यातायात निरीक्षक,स्टेशन प्रबंधक एवं स्टेशन मास्टर शामिल रहेंगें।
आइस्मा जिन्दाबाद।
संजीत
नमस्कार।
सुप्रभात एवं क्रांतिकारी अभिनंदन आप सभी साथियों का।
आप सबों ने अभूतपूर्व शुरुआत की है।आज के इस "माह उपवास पर्व
" का।
24 घंटे धैर्य के साथ संरक्षा पूर्वक अविरल परिचालन करते हुए।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम एवं गांधीवादी आंदोलन को सफलता पूर्वक आयोजन का दूरगामी परिणाम होगा।
इस आंदोलन के द्वारा आइस्मा धनबाद का लक्ष्य है केंद्रीय हर माँगों के साथ स्टेशन मास्टर के कार्यालय में केबिन में जहां भी कार्यरत है शौचालय की व्यवस्था हो।
इस 24 घंटे की उपवास के साथ मंडलीय अधिकारियों को अवगत कराना है कि टॉयलेट एक बुनियादी आवश्यकता है इसे हर हाल में जल्द से जल्द बनवाना होगा ।
आज के इस स्वछ भारत अभियान में रेलवे के आइकॉन के लिए शौचालय नही बनवा पाना एवं खुले में शौच जाना एक राष्ट्रीय शर्म की बात है।
जितना सुंदर आगाज है इस आंदोलन का उतना ही अभूतपूर्व सफलता की कामना करते है।
आज केंद्रीय कार्यकारणी दिल्ली की बड़ौदा हाउस में धरने पर बैठ रही है।
आप भी अपने अपने स्टेशन पर 10 बजे मीडिया को बुलाकर इस समाचार को प्रमुखता से उठाइये।
आज हम सभी संध्या 4 बजे जा रहे हैं ZRTI भुली जहां 300 से अधिक साथी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
आज इस आयोजन में सभी यातायात निरीक्षक,स्टेशन प्रबंधक एवं स्टेशन मास्टर शामिल रहेंगें।
आइस्मा जिन्दाबाद।
संजीत