

मंडल रेल प्रबंधक महोदय के बुलावे पर आइस्मा समस्तीपुर के मंडलीय टीम द्वारा, जिसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष गणेश झा कर रहे थे, एवं जिस टीम में अन्य सदस्य- मंडल सचिव- मनोज कुमार ,भूतपूर्व जोनल अध्यक्ष- मुन्द्रिका प्रसाद सिंह , अंशुमन कुमार, विवेक कुमार एवं हरीश कुमार सिंह थे, डीआरएम महोदय से मिलकर मेमोरेंडम सौंपा गया जिस पर सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ है ।