Which INFORMATION do you want? Search Below ↓

Jun 15, 2020

AISMA WCR द्वारा विरोध प्रदर्शन


*AISMA WCR द्वारा विरोध प्रदर्शन*
AISMA केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार डब्ल्यू सी आर जॉन के स्टेशन मास्टर्स साथी ट्रेन संचालन को सुचारू रूप से करते हुए निम्न प्रकार से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
👉 2 से 15 जून प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड अभियान
👉 13 जून प्रातः 6:00 बजे से 15 जून 18:00 बजे तक ब्लेक रिबन लगाकर ड्यूटी करना है

👉 15 जून ऑन ड्यूटी भूख हड़ताल प्रातः 06:00 से 18:00 बजे तक
*उद्देश्य* 👉 सरकार का ध्यान निम्न बातो को ओर आकर्षित करवाना👇
1. जुलाई 2021 तक फ्रिज DA को नियमानुसार जारी करे।
2. स्टेशन मास्टर्स को भी 50 लाख का बीमा कवर प्रदान करे।
3. स्टेशन मास्टर कैडर का निम्न स्तरीय पदों में मर्जर का विरोध।
4. श्रमिक नियमो में अनावश्यक परिवर्तन का विरोध।
5. स्टेशन मास्टर का एसएनटी के साथ मर्जिंग करना बंद करो
स्टेशन मास्टर वर्तमान में भी मल्टी स्केलिंग कार्य करते हैं स्टेशन मास्टर का मर्जिंग सिंगल विभाग के साथ संरक्षा सुरक्षा एवं समय पालन के दृष्टि से न्याय उचित नहीं है एक दूसरे का काम विपरीत है संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट एवं सिंगल डिपार्टमेंट को अलग-अलग होना अति आवश्यक है ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन इसका घोर विरोध करता है अगर सरकार के द्वारा इन फैसलों पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में पूरे भारतवर्ष में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन किसी भी संघर्ष के लिए तैयार है👍 एस्मा फॉर मास्टर्स ,मास्टर्स फॉर नेशन👌 ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन इसी सिद्धांत पर कार्य करता है देश के लिए हम आपातकालीन परिस्थितियों में भी कार्य करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ऐसे समय में जब चारों तरफ कोरोना का प्रकोप चल रहा है पूरे भारतवर्ष के स्टेशन मास्टर देश के लिए कार्य कर रहे हैं इससे बड़ा सबूत और कोई नहीं हो सकता कि हम देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार हैं🙏🏽 सांसे रुकेगी तो चलेगा लेकिन रेल का पहिया नहीं रुकने देंगे👍 ऐसा संकल्प हमारे संगठन के द्वारा लिया गया है
सरकार से हमारी अपील है हमारी न्याय उचित मांगों का समय रहते हुए समाधान किया जाए धन्यवाद
  🙏🏽🙏🏽 निवेदक✍ हेमराज मीणा जोनल अध्यक्ष डब्ल्यू सी आर

.


RAIL NEWS CENTER