Which INFORMATION do you want? Search Below ↓

Oct 11, 2018

रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देगा रेलवे, 12 लाख लोगों को फायदा


इस बार त्योहारी सीजन पर केंद्र सरकार ने रेलवे के 11.91 लाख गैरराजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने का फैसला किया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष रेलवे के 11.91 लाख गैरराजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने का फैसला हुआ है।

न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, प्रसाद ने कहा कि इससे रेलवे पर 2044.31 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा जबकि रेलवे के प्रत्येक पात्र कर्मचारी को 78 दिन के बोनस के रूप में सत्रह हज़ार 951 रुपए मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रतिवर्ष अपने गैरराजपत्रित कर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस देती है।


.


RAIL NEWS CENTER

Followers