*प्रिय मित्रों*🙏,
मैंने SRly का झोनल *BGM* अटेंड किया,
मुझे वहां कई बातें सीखने लायक लगी।
*त्याग, समर्पण, कर्तव्य निष्ठा की जो बातें हम केवल बोलते हुए थक जाते हैं वहां इन शब्दों के उदाहरण देखने को मिलते हैं,*
*अगर आप, विनती करके SR के पूर्व GS श्री सुनील कुमार की रिपोर्ट मंगा सकें तो कृपया बाय पोस्ट सभी मंगाने का कष्ट करें* ।
*इतना अभ्यास उन्होंने अपने झोन का किया है कि मैं अचंभित रह गया*।
*पिछले दो साल में उन्होनें अपने संघटन AISMA के लिए स्वयं की 170 दिन की छुट्टी लेकर कार्य किया*।
*झोन के प्रत्येक ब्रांच मे दो-दो बार जाकर आये हैं*।
*इससे आधा भी काम अगर सारे झोन मे शुरु हो पाए तो ,हमारी AISMA को भारतीय रेल की सबसे ताकतवर ट्रेड युनियन कहलाने से कोई नहीं रोक सकता* ।
*नये आए हुए सभी सदस्यों ने भी पिछले बार से ज्यादा काम करने का संकल्प लिया*।
मैं सभी सदर्न रेलवे के *कर्तव्यनिष्ठ , भाईयों का अभिनंदन करता हूँ , तथा नये सदस्यों को शुभेच्छा देता हूँ*।
*भाईयों,*
*समय अभी भी है,*
*जिसको काम करना है, वह कारण नही बताता....*.
*जिसको काम करना है, वह अच्छे मुहुर्त की प्रतिक्षा नही करता*........
*जिसे लड़ना है, वह मैदान मे आई खरोंचो को नहीं गिनता.....*
*संकल्प तो तभी होना चाहीये जब स्वीकार किया जाए......*
*इसे ही "स्वीकार का जादु" कहते हैं* ।
*नहीं तो बाकी सारे केवल* *पराजय के कारण ढूँढते हैं*,
*और अपनी ही मस्ती मे मशगूल रहते हैं,*
*फिर ना "इधर के ना उधर के"*
*समय अभी भी है, जागो साथियों जागो...*
*दो तारीख का कार्यक्रम होने का निर्णय केवल चार झोन से आया है, बाकी झोन का क्या हुआ ?*
*सोलह तारीख की तैय्यारी सभी मंडलो ने की है या नही*?
*उन्हें मेमोेरेंडम मिला या नहीं ?*
*जागो यारो और चल पड़ो*
आपका अपना
धनंजय/ SG
✳✳✳✳✳✳✳✳
*Dear friends,*
* I attended S.Rly's zonal * BGM*
*I got to learn many things there**.
*The examples of these words are found in the things of renunciation, dedication, duty and truth is that we are only tired to speaking,*
*If you are request former GS Shri Sunil Kumar to send his report by post to all GS and COB than you all know what tipe of lebor he was taken in his tenure.*
*He has done so much Work for his zone when I read that, I was amazed.*
*In the last two years, he took his 170-day leave for our organization AISMA*.
*Each branch of the zone he tour two times in his tenure.*
*If half of the work is done in all zones, then no one can stop our AISMA from being called the most powerful trade union of Indian Railways*.
*All newly elected members also took the pledge to work more than the last time*.
*I congratulate all the members of the S-Railways, the brothers, and wish the new members good luck*.
*Brothers,*
*Time is still*
*The one who wants to work, does not tell the reason ...*
*The one who wants to work, does not wait for a good march ..*.
*The one who wants to fight, does not count the scratches in the ground.*
🔴 *Resolution should be done only when accepting ...*
*This is called "accept of magic"*
*Otherwise they all find only because of defeat*,
*And they are busy with their own fun*,
🔴 *There is no "here and there*"
🔴 *Time is still, wake up waking companions ..*.
*The decision of given Memorandum to GM/COM report of program came from four zones only what happened to the rest of the zone?*
*All the Division must be submitted Memorandum to DRM/Sr DOM, all are been prepared for the date sixteen or not?*
Did they get memorandum?*
* *Wake up and walk!*
*yours*
Dhananjay / SG
Source - WA