उस्मानाबाद स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक द्वारा धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया ।. धन्यवाद समारोह में कुल 44 स्टेशन प्रबंधक उपस्थित हुए । उस्मानाबाद स्टेशन पर यह कार्यक्रम 5/4/17 को नये स्टेशन मास्टर के द्वारा रखा गया था, कुडुवाडी शाखा के सचिव दिनेश कुमार, और हरेकृष्ण , जयप्रकाश ,नीरज जी,परशांत गायमुखे जी के अथक प्रयास से यह समारोह का आयोजन बहुत ही भव्य रहा !





