रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी को सेवा विस्तार मिलने के कयासों के बीच, रेलवे से उनके विदा होने के बारे में एक फर्जी ट्वीट से शनिवार को रेल मंत्रालय में सनसनी फैल गई. यह ट्वीट 21 दिसंबर को किया गया.
इसमें कहा गया, ‘नई पारी, नई शुरुआत और नए साल को लेकर आशान्वित हूं. देश के दो सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर एयर इंडिया और भारतीय रेलवे में सालों तक सेवा के बाद मैं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जाउंगा.’
लोहानी के कार्यालय ने रविवार को कहा, ‘यह फर्जी अकाउंट से किया गया फर्जी ट्वीट था.’
रेलवे में जिम्मेदारी संभालने के पहले लोहानी एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रह चुके हैं. उन्हें 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होना है लेकिन सूत्रों पर विश्वास करें तो उन्हें सेवा विस्तार मिल सकता है.
Source - News 18