ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का महासम्मेलन 27 व 28 नवंबर को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें देशभर के स्टेशन मास्टर शामिल होंगे। बिलासपुर रेल मंडल से 35 से 70 एक- दो दिन दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इस सम्मेलन में रेलमंत्री पीयूष गोयल व रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्वनी लोहानी आएंगे। एसोसिएशन की ओर से उन्हें आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर स्टेशन मास्टरों द्वारा उनकी मांगों को मनवाने के लिए आवाज बुलंद की जाएगी। इसके लिए कई सालों से संघर्ष की जा रही है। इनमें सबसे प्रमुख रूप से 5400 ग्रेड पे लागू करना, 12 घंटे ड्यूटी रोस्टर समाप्त कर आठ घंटे निर्धारित किया जाए, नई बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए व सेफ्टी एलाउंस समेत विभिन्न मांगें शामिल हैं। इसे लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही सम्मेलन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। एसोसिएशन का यह बड़ा कार्यक्रम है। इसकी सूचना हर जोन व रेल मंडल को दी गई और अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई है। इसकी जानकारी के बाद बिलासपुर रेल मंडल के अलावा नागपुर व रायपुर रेल मंडल से बड़ी संख्या में स्टेशन मास्टर जा रहे हैं। संख्या इस तरह निर्धारित की गई ताकि ट्रेनों का काम प्रभावित न हो।
Source - Nai Duniya