Which INFORMATION do you want? Search Below ↓

Nov 27, 2018

12 घंटे की ड्यूटी से परेशान स्टेशन मास्टर आज करेंगे प्रदर्शन


रेलवे में 8 घंटे की ड्यूटी करने का नियम होने के बाद भी स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर को 12-12 घंटे की नौकरी करना पड़ रही है। इसके बाद भी उनकी मांगों पर रेलवे ध्यान नहीं दे रहा है। इसके विरोध में अब ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन उतर आया है। 27 नवंबर से जबलपुर समेत देशभर से स्टेशन मास्टर दिल्ली पहुंच रहे हैं। अपने दो दिवसीय इस महासम्मेलन में वे तालकटोरा स्टेडियम में एकत्रित होकर हुंकार भरेंगे। इसमें स्टेशन संचालन के लिए आवश्यक स्टेशन मास्टर अपने-अपने स्टेशन पर रहकर स्टेशन संभालेंगे। बाकी स्टेशन मास्टर दिल्ली पहुंचेंगे।
जबलपुर डिवीजन से ही तकरीबन 100 स्टेशन मास्टर महासम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वे अपनी प्रमुख मांग एमएसीपी मेन 5400 ग्रेड-पे देने, 12 घंटे का रोस्टर समाप्त करने, स्टेशन मास्टर के 15 प्रतिशत पदों को राजपत्रित दर्जा दिए जाने, व्यस्ततम खण्ड पर अतिरिक्त स्टेशन मास्टर की पोस्टिंग करने, नई पेंशन स्कीम को समाप्त किए जाने की मांग शामिल है। जबलपुर स्टेशन से पीके दुबे, अब्दुल रशीद, आलोक सिन्हा, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, एआर पाल, सुमन कुमार आदि दिल्ली के लिए रवाना हुए।

Source - Nai Duniya 


.


RAIL NEWS CENTER