
अपनी मांगों की तरफ ध्यान दिलाने के लिए अब स्टेशन मास्टर गांधीगिरी करेंगे। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को थावे जंक्शन सहित देश के सभी रेलवे स्टेशनों के स्टेशन मास्टर 24 घंटे भूख रहकर काम करेंगे। इस संबंध में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के उपाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि रेल विभाग स्टेशन मास्टर की समस्याओं को दूर करने की पहल नहीं कर रहा है। उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसे देखते हुए अपनी समस्याओं की तरफ रेल विभाग का ध्यान दिलाने के लिए 11 अगस्त को सभी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर 24 घंटे भूखे रख कर काम करेंगे। भूख हड़ताल के दौरान भी विधि व्यवस्था को लेकर सभी पारिचालनिक और वाणिज्यिक कार्य निर्बाध रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह भूख हड़ताल स्टेशन मास्टर के लिए 12 घंटे तक अमानवीय रोस्टर को समाप्त कराने, 5400 ग्रेड की प्रोन्नति लाभ देने, स्टेशन डायरेक्टर का पद अनुभवी स्टेशन मास्टर को देने, जहां ट्रेनों की संख्या ज्यादा है वहां सहकर्मी स्टेशन मास्टर की नियुक्ति करने तथा बाहरी मुख्यालय के स्टेशन मास्टर के लिए रेस्ट रूम की व्यवस्था करने की मांग को लेकर किया जा रहा है।