Modified Assured Career Progression Scheme (MACPS)
( मोडीफाइड असुएर्ड कॅरियर प्रोग्रेसन स्कीम )
यह स्कीम 6 पे कमीशन मे 1/9/2008 से लागू करी गयी इससे पहले acps कहलाती थी उसमे 12 व 24 साल का प्रावधान था
MACM स्कीम का मकसद :------
(1)सभी कर्मचारिओं को उसके सेवा काल मे कम से कम तीन प्दोन्ती /वेतन उन्नयन देना हे या एक ग्रेड /लेवल मे 10 साल होने पर प्दोँति ना हो तो वेतन उन्नति देना हे
(2)कर्मचारी के स्टेशन पर जॉइन करने की तारीख से लेकर उसका पहली प्दोन्ती हो तो ठीक हे नही तो 10 साल होने पर उसे पहली macp देनी होगी
(3) फिर भी प्दोन्ती नही होती हे तो 20 साल की सेवा काल होने पर उसे दूसरी macp देनी होगी
(4)फिर भी प्दोन्ती नही होती हे तो 30 साल की सेवा होने के बाद तीसरी macp देनी होगी
(5)अगर कर्मचारी को 10 पहले ही एक प्दोंति मिल जाती हे तो दूसरी macp पहली प्दोँति के 10 साल बाद या 20 साल की सेवा होने पर जो भी पहले हो उस दिनाँक से देनी होगी (6) तीसरी macp दूसरी macp से 10 साल बाद या 30 साल की सेवा होने पर या जो भी पहले हो उस दिनाँक से देनी होगी
(7)अगर पदोन्नति होने पर पदोन्नति से असहमति दी हे तो macp नही मिलेगी तभी मिलेगी जब की पदोन्नति मिल जाए (8)macp के बाद पदोन्नति पर असहमति देने पर macp वापस नही ली जाएगी
(9)यह स्कीम 1/9/2008 से लागू हे इसलीए अगर इससे पहले पदोन्नति हुई हे तो दूसरी macp 1/9/2008 से 10 साल बाद या 20 साल की सेवा जो भी पहले होगी उस दिनाँक से मिलेगी
(10) 1/9/2008 से पहले दूसरी प्दोंति हुई हे तो तीसरी macp 1/9/2008से 10 साल बाद या 30 साल की सेवा होने पर दी जाएगी
( 11) 7 वे कमीशन मे इस स्कीम मे एक ही संशोधन किया गया हे जिसके अनुसार macp देने के समय बेंच मार्किंग करते समय यह देखा जाएगा की पहले के तीन साल की C R /A P A R मे तीनो साल मे कम से कम verygood का ग्रेड होना चहिए
(12)यह संशोधन दिनाँक 25/7/2016 से ड्यू होने वाली macp मे लागू होगा इससे पहले ड्यू होने वाली macp मे good ग्रेड होना चहिए
(13)Macp मिलने के बाद उस कर्मचारी को उसी ग्रेड /लेवल के अनुसार ही सभी भत्ते एवम सुविधा मिलेगी (14) macp के बाद ऐसा हो सकता हे की किसी जूनियर का वेतन उसके सीनिअर से अधिक हो जाए इसके लिए सीनिअर का वेतन नही बढ़ाया जाएगा नही जूनियर वरीयता की माँग करेगा
(15)साल मे दो बार जनवरी के पहले सप्ताह व जुलाई के पहले सप्ताह मे दो बार तीन सदस्यो की मीटिंग होगी जो की कर्मचारी की बेंच मार्किंग कर तय करेगी की किस कर्मचारी को macp दी जानी हे जनवरी मे उन कर्मचारीयो को देखा जाएगा जिनकी macp अप्रैल से सेप्टेंबर मे ड्यू हो रही हे जुलाई मे उन कर्मचारिओं की देखी जाएगी जिनकी macp अक्टोबर से मार्च मे ड्यू हो रही हे
(16)जनवरी मे देखी जाने वाली macp मे पिछले साल मार्च मे बनी C R से लेकर पिछली तीन साल की C R के आधार पर बेंच मार्किंग की जाएगी व जुलाई मे देखी जाने वाली macp मे उसी साल मार्च मे बनी C R से लेकर पिछली तीन साल की C R के आधार पर बेंच मार्किंग की जाएगी