Which INFORMATION do you want? Search Below ↓

Sep 10, 2016

IMP -समस्तीपुर AISMA CEC 8 और 9 सितम्बर 2016 --- महत्वपूर्ण निर्णय पास किये गए

समस्तीपुर CEC 8 और 9 सितम्बर 2016 ---महत्वपूर्ण निर्णय/ठराव पास किये गए
Image result for station master clipart


1)एस्मा समाचार की संपादकीय बोर्ड के मेंबर्स की संख्या बढाकर 8 मेंबर्स कर दिए गए है। 2 झोन के लिए एक मेंबर्स.

2)कैलेंडर 2017-- एस्मा कैलेंडर प्रिंट कर के सभी स्टेशन्स,केबिन्स,ऑफिसेस पर लगाने की जिम्मेदारी अपने अपने झोन की रहेगी।

3)स्टेशन मास्टर्स के किसी भी समस्या/विषय को प्रॉपर चैनल से डील किया जायेगा।

जैसे - कोई भी समस्या पहले ब्रांच, डिवीज़न,झोन उसके बाद सेंट्रल के पास पहुंचना चाइये।जो रेल्वे बोर्ड पर चर्चा होगी।

4)फायनान्स - -सेन्ट्रल सेक्रेटरी फायनांस (CSF)

सभी झोन,डिवीज़न के secy फायनान्स।से लगातार संपर्क मै रहेंगे और डिवीज़न,झोन के बैंक अकाउंट अपडेट रखेंगे।

सभी डिवीज़न और झोन फायनान्स सेक्रेटरी अपन अपने डिवीज़न झोन के सभी फायनान्सिल् स्टेटमेंट, असेट्स, बैंक एकाउंट्स अपडेट करके। CSF के पास भेजना आवश्यक है।

सभी DFS,ZFS नोट करे।

6) किसी भी स्टेशन मास्टर्स को किसी भी केस मै Victimization होता है तो प्रॉपर चैनल डिवीज़न,झोन के थ्रू तुरंत CEC को रिपोर्ट करे।

7)भारत भर के सभी ZRTI मै रिफ्रेशर स्टेशन मास्टर्स / प्रो.स्टेशन मास्टर्स के लिए समय समय पर ZRTI पहुंचकर मीटिंग्स करके एस्मा की ताजा जानकारी/ गतिविधिया को स्टेशन मास्टर्स तक पहुँचाना है।

(संबंधित डिवीज़न के पदाधिकारी इस पर अमल करेंगे)

8)एस्मा के लिए कोई सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर्स यदि स्वेच्छा से संघटन के लिए (फुलटाइमर)काम करना चाहते है तो उनका स्वागत किया जायेगा।

9)एस्मा के घटनात्मक दुरुस्ती करने हेतु एक कमिटी बनायीं गयी है। वो कमिटी 47th CBGM 26th,27th नवम्बर 2016 कोटा(राजस्थान) मै है। कमिटी CBGM मै रिपोर्ट पेश करेंगे। उस कमिटी मै SG की अध्यक्षता मै

1)श्री.पि.के.दास CR

2)श्री.आर.के.उन्नीकृष्णन SR

3)श्री.आर.एन.चतुर्वेदी WCR रहेंगे।

सभी स्टेशन मास्टर्स अगर एस्मा संविधान मै कुछ बदलाव चाहते हो तो कमिटी से संपर्क करे।

10) भारत के सभीेे स्टेशन मास्टरों के लिए एस्मा द्वारा एक नयी चार्टर ऑफ डिमांड्स कमिटी बनायीं गयी है।

ये कमिटी CBGM मै स्टेशन मास्टर्स की नयी मांगों को पेश करेंगी।

इस कमिटी मै CP की अध्यक्षता मै निम्न हमारे कॉमरेड्स रहेंगे।

1)श्री.प्रदीप कोहली WR

2)श्री.मुरली SR

3)श्री.राजेंद्र मीणा WCR

4)श्री.विजय सिंग NR

5)श्री.किरण होजगे CR

सभी स्टेशन मास्टर्स अपने सुझाव इस कमिटी के पास भेजेंगे।

कमिटी सुझाव को स्कुटिनी करेंगी और जस्टीफिकेशन के साथ CP और SG को भेजेंगी।

11) एस्मा द्वारा सामाजिक कार्यो को बढ़ावा दिया जायेगा।

12) रनिंग अलाउंस केस सन्दर्भ मै CEC मेम्बर्स मेम्बर्स ऑफ ट्रैफिक से मिलने वाले है।

तथा CEC ने GS SR को रनिंग अलाउंस का केस मद्रास CAT(कोर्ट)

मै फ़ाइल करने हेतु अधिकृत किया गया है।

13)डाटा लॉगर तथा वॉइस रेकॉर्डर सेफ्टी विभाग के अधिनस्थ दिया जाना चाइये।

14)सभी स्टेशन मैनेजर्स तथा नए अपग्रेडेड स्टेशन मास्टर्स को 1st क्लास पास दे.यदि ऐसा नहीं होता है तो SRDPO को मिलकर लिखित शिकायत करे।

15) MACP का बेंच मार्क पहले जैसा कायम होना चाइये।

16) सभी एस्मा DS

कोटा CBGM (राजस्थान) के लिए 5000/ RS का CBGM कोटा तुरंत जमा करे।

17) पूना बैंक ऑफ़ बरोड़ा के एस्मा सेविंग AC के 10 लाख RS को FD मै परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया।

18) एक्सीडेंट फ्री सर्विस अवार्ड,सेवानिवृति के समय दिया जाय इसके लिए CEC द्वारा प्रयास किया जायेगा।

19) कोटा CBGM के सोविनियर मै आपके आर्टिकल,लेख तथा विज्ञापन देने के लिए अपने अपने GS से संपर्क करे।

20) सभी डिवीज़न,1000 Rs के एस्मा संघठन विकास फण्ड के कुपन्स 15/11/2016 के पहले पूरा करेंगे तथा इस काम मै श्री.राजीव थोरात WR इस टीम की मदत करेंगे।

21)एस्मा ट्रेनिग कैंप सेन्ट्रल,झोन तथा डिवीज़न मै AGM/BGM के तुरंत बाद आयोजित होना आवश्यक रहेगा।

22)एस्मा संघठन का दिल्ली मै एक अपना केंद्रीय ऑफिस हो ये सपना देखते हुवे CBGM मै इस विषय पर विस्तृत चर्चा की जाएँगी।

इन सब विषयो/ठरावो पर विस्तृत चर्चा हो गयी है।

-------------------------------------------

धनंजय चंद्रात्रे CWP.

सुधीर गरुड़ org secy CR.

विजय पाटिल DS BSL.

विजय जुंजेराव DFS BSL.
SOURCE - WA

.


RAIL NEWS CENTER

Followers